⇒पांच एकड़ में आ रहे हैं चार वार्ड, चार टीमें कर रहीं सर्वे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर नगर निगम की टीमों ने मंगलवार को सर्वे शुरू किया। कदम कदम कॉरिडोर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को मंदिर के आसपास की संपत्तियों के आकलन के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम ने राजस्व विभाग के साथ चिन्हांकन और मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल को नामित करते हुए मंदिर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने वाली कार्ययोजना की रिपोर्ट मांगी थी। अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हाईकोर्ट ने मंदिर के आसपास की संपत्तियों के आकलन करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, एमवीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ राजस्व विभाग को भू संपतियों के आंकलन का जिम्मा सौंपा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर निगम आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय टीम गठित की है। प्रस्तावित कॉरिडोर के पांच एकड़ भूमि में स्थापित संपत्तियों के चिन्हांकन और मूल्यांकन कर उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 17 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा गठित आठ सदस्यीय समिति ने मंगलवार से अपना काम शुरू कर दिया है। पहले दिन दोपहर करीब एक बजे समिति विद्यापीठ चौराहा स्थित शुभम मजेस्टी होटल पहुंची। जहां पहली बैठक में कॉरिडोर के बीच आने वाले चार वार्डों में सर्वे करने वाली समिति के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सर्वे के दौरान स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, भू स्वामियों, भवन स्वामियों से मधुर और शालीनता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। समिति ने तय किया कि सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार करने पर संयम नहीं खोना है। इस को लेकर बैठक में विशेष रूप से जोर दिया गया है। बैठक में अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, एमवीडीए सचिव राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।